कार्यशाला में नहीं पहुंचे आठ प्रधानाचार्यों से मांगा स्पष्टीकरण

रुद्रपुर। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के लिए आयोजित कार्यशाला में नहीं पहुंचने वाले आठ प्रधानाचार्यों से मुख्य शिक्षाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। कार्यशाला में सरकारी स्कूलों में टॉपर्स की संख्या बढ़ाने पर मंथन किया गया।
जिले के 124 सरकारी स्कूलों में टॉपर्स की संख्या मात्र दो होने के बाद से इस संख्या को बढ़ाने की कवायद हो रही है। इसी के लिए बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग ने सेंट मैरी स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें कमजोर बच्चों के लिए विशेष प्रयास करने पर प्रधानाचार्यों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य शिक्षाधिकारी आरसी आर्या ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक बच्चे की सहभागिता आवश्यक है।
इसके लिए अभिभावकों को यह बताना जरूरी है कि यदि छात्र प्री बोर्ड परीक्षा नहीं देता है तो उसे फाइनल बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। कहा कि अशासकीय स्कूलों में टॉपर निकल रहे हैं और सरकारी स्कूलों में टॉपर बच्चे कम होना चिंतनीय है। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों का उत्तीर्ण होना जरूरी है और अधिक से अधिक टॉपर के लिए सभी को कमर कसनी है।
कार्यशाला में बीईओ गदरपुर, बाजपुर भाष्करानंद पांडेय, बीईओ खटीमा, सितारगंज डीएस राजपूत, उपशिक्षा अधिकारी डॉ. गुंजन अमरोही, सुषमा गौरव, प्रधानाचार्य फैज खान, प्रमोद पांडे आदि मौजूद रहे।