मानकों के विपरीत बने पैराफिट तोड़े
काशीपुर-बुआखाल नेशनल हाईवे पर धुमाकोट से जिवई के बीच मानकों के विपरीत बने पैराफिटों का निर्माण दोबारा किया जाएगा। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद एनएच के अधिकारियों ने आठ पैराफिटों को तुड़वा दिया है। उन्होंने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को इन पैराफिटों का निर्माण नए सिरे से कराने के निर्देश दिए हैं।
बीते सात दिसंबर को धुमाकोट तहसील में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में स्थानीय लोगों ने हाईवे पर मानकों के अनुसार पैराफिटों व अन्य कार्यों का निर्माण न होने का मामला उठाया था। ग्रामीणों का कहना था कि पैराफिटों में 60 फीसदी पत्थर व 40 फीसदी सीमेंट, रेत व रोडी का प्रयोग होना था, लेकिन मजदूरों ने निर्माण के दौरान मानक से बड़े पत्थरों का प्रयोग किया है।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने उसी दिन स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच की थी। जिसमें पैराफिट मानकों के अनुरूप नहीं पाए गए। उन्होंने एनएच प्रशासन को मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। प्रशासन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग 121 के कनिष्ठ अभियंता अनुराग बिष्ट व बेलदार यशपाल सिंह ने उक्त पैराफिटों को तुड़वा दिया है। उन्होंने ठेकेदार को जल्द ही उनकी जगह नए पैराफिटों का निर्माण कराने के आदेश दिए हैं