Wed. Apr 30th, 2025

सरकारी अस्‍पताल में महिला ने तीन बच्‍चों को दिया जन्‍म, नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुए बच्चे

रामनगर : नैनीताल के जिले के रामनगर में पीपीपी मोड पर चल रहे राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। नॉर्मल डिलीवरी से स्टाफ ने सुरक्षित प्रसव कराया। इस अस्पताल में एक साथ तीन बच्चे पैदा होने का यह पहला मामला है।

नगर के मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी सरफराज की पत्नी उजमा परवीन को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई। स्वजनों ने सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सक दिव्या सरीन व मौजूद स्टाफ ने महिला को प्राथमिक उपचार देकर डिलीवरी कराई। चिकित्सालय प्रंबधन ने बताया कि महिला ने दो पुत्री एक पुत्र को जन्म दिया।

मां-बच्चे सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं। स्वजनों ने स्टाफ का आभार जताया। चिकित्सालय के प्रबंधक डा. प्रतीक ने बताया कि महिला का पिछले नौ माह से अस्पताल में तैनात चिकित्सक दिव्या सरीन की देखरेख में उपचार चल रहा था। महिला की यह पहली डिलीवरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *