स्टेट हेल्थ कार्ड में रुचि नहीं ले रहे पेंशनधारक
रुद्रपुर। अनुबंधित अस्पतालों में स्टेट हेल्थ कार्ड से कैैशलेस सुविधा का आसानी से लाभ नहीं मिलने के कारण कई पेंशनधारक अधिक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिला कोषागार कार्यालय में करीब 2800 पेंशनधारकों ने हेल्थ कार्ड के एवज में पेंशन से हो रही कटौती को बंद करने के लिए आवेदन किया है। लगातार आवेदन मिलने के चलते अंतिम तिथि के बाद भी आवेदनों को स्वीकार किया जा रहा है।
राजकीय सेवाओं में सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन से हेल्थ कार्ड की सुविधा के लिए चार स्लैब में कटौती की जा रही है। पांच हजार रुपये पेंशन तक 250 रुपये की कटौती की जा रही है। इसी तरह छह से सात हजार पेंशन तक 450 रुपये, आठ से 10 हजार पेंशन तक 650 रुपये और 10 हजार से अधिक पेंशन होने पर एक हजार रुपये की कटौती की जा रही है। वर्तमान में ऊधमसिंह नगर में करीब 15 हजार पेंशनधारक हैं।
मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ला ने बताया कि स्टेट हेल्थ कार्ड के लिए होने वाली कटौती को रोकने के लिए पहले 30 सितंबर अंतिम तिथि थी लेकिन इसके बावजूद आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस कारण अभी भी आवेदन लिए जा रहे हैं। इसकी वजह उन्होंने पेंशनधारकों के दूसरे राज्यों में बसने आदि को बताया है।