अंडर-14 की 800 मीटर दौड़ में पाबौ के अभिलाष प्रथम
जिला मुख्यालय पौड़ी में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है। इस दौरान हुई अंडर-14 बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में पाबौ के अभिलाष ने पहला, द्वारीखाल के कृष्णा रावत ने दूसरा व पौड़ी के राकेश कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
कंडोलिया खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ खेल प्रतिभाओं के सपनों को पंख दे रहा है। विधायक ने इस दौरान मार्चपास्ट की सलामी ली। प्रतियोगिता में जिले के 15 ब्लॉकों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस दौरान हुई खेल महाकुंभ की अंडर 21 बालक वर्ग की 800 मी. दौड़ में दुगड्डा के शिवेंद्र ने पहला, जयहरीखाल के अंकित ने दूसरा व पाबौ के विवेक ने तीसरा स्थान पाया। अंडर-17 बालक वर्ग में पौड़ी का कमल प्रथम, रिखणीखाल का देवांशु द्वितीय व द्वारीखाल का आयुष तृतीय स्थान पर रहा। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी कुशलानंद गैरोला, ब्लाक प्रमुख पौड़ी दीपक कुकसाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, खेल समन्वयक योगंबर नेगी, ओपी जुगरान, भारत भूषण नेगी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन केशर सिंह असवाल ने किया