ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के आगे नतमस्तक हुई दक्षिण अफ्रीका, 152 रन पर ऑल आउट
दक्षिण अफ्रीका लगातार पांचवीं टेस्ट पारी में 200 रन से भी कम के स्कोर पर ऑल आउट हो गया। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। गाबा की पिच पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों की कमजोरियों का फायदा उठाया।
मिचेल स्टार्क और कमिंस ने शुरुआती शुरुआती झटके देकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी। स्कॉट बोलैंड ने भी दो विकेट झटके। अपने पांचवें टेस्ट में अब उसके नाम 23 विकेट दर्ज हो गए हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से काइल वेरिनेन और टेम्बा बावुमा के बीच 98 रन की साझेदारी के बाद नाथन लियोन ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान डीन एल्गर पांचवें ओवर में आउट हो गए। रैसी वैन डेर डूसन को चार रन के निजी स्कोर पर स्टार्क ने आउट किया। अपने पांचवें ओवर में कमिंस ने वैन डेर डूसन को आउट कर साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका दिया। फिर बोलैंड ने एरवी को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच करवा दिया। उसी ओवर में खाया जोंडो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 27 रन हो गया
सभी की निगाहें बावुमा पर टिकी हैं। वेरिनेन के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका के स्कोर को आगे बढ़ाया। लंच तक, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 84 रन हो गया और बावुमा-वेरिनेन के बीच 57 रन की साझेदारी हो गई। लंच के बाद, वेरिनेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों मिलकर 98 रन की पार्टनरशिप की। दोनों के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपने अगले पांच विकेट 20 रन पर गंवा दिए और पूरी टीम 152 रन पर ऑल आउट हो गई।