जन सहभागिता से बेहतर बनेगा शिक्षा का स्तर’
ब्लॉक दशोली के अंतर्गत गौणा संकुल का तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंधन कमेटी (एसएमसी) का प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय दुर्मी में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में वक्ताओं ने कहा कि जन सहभागिता से ही शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जा सकता है।
एसएमसी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दिया गया। ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन नेगी ने कहा कि शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी संवाद जरूरी है। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया।
जूनियर हाईस्कूल पाणा के प्रधानाध्यापक मोहन लाल सक्सेना ने बताया कि प्रशिक्षण में जूनियर हाईस्कूल पाणा, पगना, धारकुमाला, झींझी के शिक्षक और अभिभावक प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर जूनियर हाईस्कूल दुर्मी के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र थपलियाल, विवेक, भरत, बीणा फरस्वाण, उषा नेगी, यशपाल, पान सिंह, धीरज, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह, जगत, बीना आदि मौजूद रहे।