नागालैंड ने बनाया रणजी ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर, उत्तराखंड ने दी करारी शिकस्त
क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूं ही नहीं कहा जाता। कुछ ऐसी ही आश्चर्यजनक हुआ शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में हुआ। उत्तराखंड के खिलाफ नागालैंड शुक्रवार को दूसरी पारी में 25 रन पर ऑल आउट हो गया। 41 साल बाद रणजी ट्रॉफी दूसरा सबसे कम स्कोर बना है। उत्तराखंड ने अपने ग्रुप ए में नागालैंड को 174 रन से करारी शिकस्त दी।
पहली पारी में 107 रनों की बढ़त लेने के बाद उत्तराखंड ने दूसरी 306/7 पर घोषित कर दी। इसके बाद नागालैंड को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में नागालैंड उत्तराखंड के स्पिनरों के आगे टिक नहीं सका। मयंक मिश्रा ने 9 ओवर में 7 मेडन और 4 रन देते हुए 5 विकेट लिए। स्वप्निल सिंह ने 9 ओवर में 5 मेडन और 21 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए। नागालैंड मात्र 18 ओवर ही खेल सका।
रणजी ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे कम स्कोर
यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में चौथा सबसे कम स्कोर था और पिछले 41 वर्षों में दूसरा सबसे कम स्कोर रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड हैदराबाद के नाम था। राजस्थान ने हैदराबाद को 21 रन पर ऑल आउट किया था। वहीं उत्तरी भारत ने दक्षिणी पंजाब को 22 रन पर आउट किया था
जम्मू और कश्मीर को दो बार 23 के स्कोर पर ऑल आउट हो गया था। पहली बार दिल्ली ने तो दूसरी बार हरियाणा ने यह कमाल किया था। सिंध, दक्षिणी पंजाब के खिलाफ 23 बनाकर कम स्कोर बनाने की लिस्ट में शामिल है।
नागालैंड के नौवें नंबर के बल्लेबाज नागाहो चिशी दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंचने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे। इसके अलावा नगालैंड के बल्लेबाजों का स्कोर टेलीफोन नंबर 0, 7, 0, 0, 0, 1, 0, 7, 10, 0 और 0 नॉट आउट जैसा रहा। इस जीत के साथ साथ उत्तराखंड के 6 अंक हो गए हैं वहीं, नगालैंड का अभी खाता तक नहीं खुला है