पंतनगर विवि के 10 विद्यार्थियों का नामी कंपनियों में चयन
पंतनगर। विभिन्न देशों में प्रौद्योगिकी अभियांत्रिकी निर्माण और बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने प्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के आधार पर जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के आठ छात्रों को चयनित किया है। इनमें प्रीति रावत, यश पंत (बीटेक सिविल इंजीनियरिंग), अंकित द्विवेदी, कपिल पंत (बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन) अविनाश मौर्या, राधाकृष्ण भट्ट, आयुष पंवार, रोहित तिरूआ (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) शामिल हैं। विवि कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन निदेशालय के प्रयासों की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
कंपनी इन चयनित छात्रों को प्रशिक्षण के बाद 6.25 लाख रुपये सालाना पैकेज सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराएगी। बायफ डेवलपमेंट रिसर्च फाउंडेशन ने सेवायोजन निदेशालय के माध्यम से 31 छात्रों को समूह विमर्ष में भाग लेने के लिए बुलाया था। इसमें ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत दो विद्यार्थियों दिव्यांशु चनियाल और काजल जितेंद्र मेश्राम (एमटेक एग्रीकल्चर) को चयन किया। कंपनी इन चयनित विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद 4.80 लाख रुपये सहित अन्य सुविधाएं देगी। सेवायोजन निदेशक डॉ. दीपा विनय ने भी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं