फीफा का लक्ष्य: विश्व कप 2026 से 909 अरब रुपये की हो कमाई, FIFA WC 2026 में 48 टीमें लेंगी हिस्सा
दोहा, विश्व फुटबाल की सर्वोच्च संस्था फीफा को उत्तरी अमेरिका में 2026 में होने वाले विश्व कप से 11 अरब डालर (लगभग 909.77 अरब रुपये) राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इस विश्वकप में 48 टीमें भाग लेंगी। फीफा परिषद के सामने शुक्रवार को चार साल का बजट पेश किया गया जिसने लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद की गई है। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पुरुष विश्वकप के प्रसारण अधिकारों और प्रायोजन करार के कारण होगी। पिछले महीने कतर में 2019 से 2022 तक के व्यावसायिक चक्र के लिए सात अरब 50 करोड़ डालर (लगभग 620.30 अरब रुपये) का राजस्व घोषित किया गया जो पूर्वानुमानित बजट से एक अरब डालर (लगभग 290 अरब रुपये) अधिक है।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोरक्को को फरवरी में होने वाले क्लब विश्व कप फुटबाल की मेजबानी सौंपी गई है जबकि 2025 में 32 टीमें इसमें भाग लेंगी। यूरोपीय चैंपियन रीयल मैड्रिड, दक्षिण अमेरिकी चैंपियन फ्लामेंगो और अमेरिका से पहली कोंकाकाफ चैंपियन लीग विजेता सीएटल साउंडर्स एक से 11 फरवरी तक होने वाले सात टीमों के पारंपरिक प्रारूप में खेलेंगी। फीफा ने कहा कि सात टीमों का यह आखिरी टूर्नामेंट होगा और फरवरी में इसमें 32 टीमें भाग लेंगी। मोरक्को में 2013 और 2014 में भी टूर्नामेंट हो चुका है जो बायर्न म्यूनिख और रीयल मैड्रिड ने जीता था।