मसूरी कॉलेज में 24 दिसंबर को होंगे छात्रसंघ चुनाव
म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट (एमपीजी) कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। कॉलेज प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के साथ बैठक कर चुनाव के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एमपीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार और छात्रसंघ चुनाव अधिकारी डॉ. आरपीएस चौहान ने छात्रों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने छात्रों से चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने का आह्वान किया है। कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को लिंगदोह समिति की संस्तुतियों के बारे में जानकारी दी गई।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील पंवार ने बताया कि छात्रसंघ के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) छह कार्यकारिणी सदस्य, जिसमें एक सीट छात्राओं के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 16 दिसंबर चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद तीन बजे से और 19 दिसंबर एक बजे तक जारी रहेगी।
प्राचार्य ने बताया कि सभी पदों पर चुनाव के लिए नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्रों सहित नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसंबर दो से चार बजे तक होगी। नामांकन पत्रों की जांच के परिणाम की घोषणा 20 दिसंबर दो बजे तक होगी।
नामांकन वापस 20 दिसंबर तीन बजे से चार बजे तक प्राचार्य कक्ष में होगी। प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन 20 दिसंबर को पांच बजे तक होगी। छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 24 दिसंबर सुबह नौ बजे से एक बजकर तीस मिनट तक एमपीजी कॉलेज के बुरांश सभागार में होगा