युवाओं ने सीखे पैराग्लाइडिंग के गुर

बागेश्वर। कपकोट के दुलम गांव में पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षण शिविर जारी है। हिमालया फ्लाई एडवेंचर नोड के प्रशिक्षक जगदीश जोशी ने शुक्रवार को युवाओं को हवा की गति का आकलन सिखाया। उन्होेंने बताया कि दोपहर 12 बजे से पहले का समय पैराग्लाइडिंग के लिए सबसे मुफीद है। इस समय हवा की गति नियत रहती है। उन्होंने विंड शॉक के जरिये हवा की दिशा पता लगाने के तरीके भी बताए। जिले के तीनों ब्लॉकों से चुने गए 25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या ने कहा कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इच्छुक युवाओं को एडवांस कोर्स भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि युवा आने वाले समय में पैराग्लाइडिंग के माध्यम से स्वरोजगार कर सकें, इसी उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जा रहा है