शिक्षक और छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

जसपुर। पंडित पूर्णानंद तिवारी इंटर कॉलेज के सात छात्र -छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसंबर को आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज रुद्रपुर में जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। उनके विद्यालय के सात छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। सीनियर वर्ग में वाद- विवाद में सुजल ने प्रथम, निबंध लेखन में सना परवीन ने द्वितीय और चित्रकला में महक यादव ने द्वितीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग में वाद-विवाद में जिया तिवारी ने प्रथम, अरीवा नवाज ने द्वितीय, आर्यन ने विपक्ष में द्वितीय स्थान पाया। जूनियर वर्ग में इकरा ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान पाया। प्रथम व द्वितीय स्थान स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सीईओ रमेश चंद्र आर्य ने क्रमश: दो हजार रुपये व 1500 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को प्रधानाचार्य सर्वेश वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं और उनका मार्गदर्शन करने वाले शिक्षक रविकांत शर्मा, रेशमा सिद्दीकी, पूजा टम्टा, लवकुश कुमार, प्रीति चौहान, कपिल शर्मा और चंद्रमणि तिवारी को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक पुष्पेंद्र मोहन सिंघल, अध्यक्ष प्रदीप गोयल, उपप्रबंधक आलोक गोयल और उपाध्यक्ष अंकुर बंसल ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की