साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान पैट कमिंस की टीम में वापसी हुई है। कमिंस के ब्रिसबेन में शनिवार से शुरू होने वाले मैच में चोट से उबरने के बाद भाग लेने की खबर से घरेलू टीम में उत्साह है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी।
स्कॉट बोलैंड अपने को टीम में बरकरार रखने में सफल हुए हैं। वहीं, जोश हेजलवुड को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने बताया कि माइकल नेसर को टीम जगह दी गई है। उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उसके बाद ICC मेन्स टेस्ट नंबर एक बल्लेबाज मेरेनस लाबुषाणया और नंबर दो बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।
जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी बल्लेबाजी क्रम में पांचवें स्थान पर कायम हैं। ट्रैविस हेड और कैमरून ग्रीन क्रमशः 6वें और 7वें स्थान पर हैं। हालांकि, मेहमान टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार इतिहास रहा है, लेकिन ब्रिस्बेन का मैदान तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है। दोनों ही टीमों के पास विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं।
गौरतलब हो कि दोनों ही टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने को देखेंगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका तालिका में 60 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।
इस प्रकार है दोनों टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, लांस मॉरिस, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
दक्षिण अफ्रीका टीम: डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, गेराल्ड कोएत्जी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सारेल एरवी, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, कागिसो रबाडा, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स और खाया जोंड़ो