Wed. Apr 30th, 2025

डीपीएस इंदिरापुरम विजेता, डीएसबी रही उपविजेता

19वां टेबल टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दिन अंडर-17 बालिका वर्ग में डीपीएस इंदिरापुरम चैंपियन बना जबकि डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश की टीम उपविजेता रही। मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल गौहरीमाफी में तीसरे दिन अंडर-17 के मुकाबले कराए गए।

राम पंजवानी मेमोरियल इनडोर स्टेडियम में उत्तरी जोन के 55 विद्यालयों के 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अमर उजाला इस आयोजन में मीडिया पार्टनर है। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें बाल भारती ने शिरड़ी साईं स्कूल मुरादाबाद को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य शरद अग्रवाल ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कहा कि खेलना केवल फिटनेस के लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करने के साथ-साथ नेतृत्व कौशल अनुशासन और दृढ़ता मूल्यों को भी विकसित करता है। क्लस्टर में अभी भी कुछ स्कूल फाइनल मैच के लिए विद्यालय परिसर में उपस्थित हैं। इनमें से गगन पब्लिक स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल (मुरादाबाद एवं हरिद्वार), जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, बाल भारती पब्लिक स्कूल, जीडी गोयंका स्कूल आदि मुख्य हैं। क्लस्टर में इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में शीर्ष विश्वविद्यालय जैसे जेबीआईटी, यूपीईएस, बीएफआयीटी, माइंडलर और देव भूमि उत्तराखंड विश्वविध्यालय के स्टाल सजाए गए हैं। इस दौरान टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्रों के लिए कॅरिअर परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *