पीजी कॉंलेज गैरसैंण छात्र संघ चुनाव 24 को
छात्रसंघ का चुनाव आगामी 24 दिसंबर को होगा। 24 को प्रात: आठ बजे से एक बजे तक मतदान व दो बजे से मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी।
पीजी कॉलेज गैरसैंण के प्राचार्य डॉ. केएन बर्मोला ने कहा कि 19 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, 20 को नामांकन, 21 को एक बजे तक नाम वापसी और 4 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच व 4:30 बजे तक सूचि का प्रकाशन किया जाएगा। 24 को मतदान होगा।
वहीं डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट ने बताया कि छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 24 तारीख को होगा। 24 को ही विजयी प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण भी किया जाएगा। अधिसूचना जारी होने से पहले छात्र नेताओं के साथ बैठक की गई जिसमें निर्वाचन अधिकारी डॉ. आरसी भट्ट व प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमएस कंडारी ने चुनाव संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।