बड़े दिन पर नैनीताल में बढ़ेगी सैलानियों की संख्या, होटल पैक
नैनीताल। नैनीताल और इसके आसपास के होटलों में क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं पर्यटन कारोबारी भी अधिक संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नैनीताल के बड़े और छोटे होटलों में क्रिसमस पर 80 से 90 फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है। अगले सप्ताहांत में होेने वाले क्रिसमस पर्व पर गाला डिनर के साथ ही सैलानियों को कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही आकर्षक प्रतियोगिताएं भी होंगी। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल समेत भवाली को बिजली की मालाओं से सजाने की योजना है। होटल एसोसिएशन इसके लिए तैयारी कर रहा है। क्रिसमस से लेकर नए साल तक नैनीताल और भवाली को आकर्षक बिजली की मालाओं से जगमगाएगा।
ये बोले कारोबारी
– थर्टी फर्स्ट में पर्यटकों के लिए ग्रांड गाला डिनर में कुमाऊंनी व्यंजन परोसे जाएंगे। साथ ही लाइव सिंगिंग और परेड का भी आयोजन किया जाएगा। – नरेश गुप्ता, जीएम मनु महारानी नैनीताल।
– पर्यटकों के लिए आकर्षक पैकेज हैं। होटलों में 70 फीसदी बुकिंग हो गई है। कोरोना के बाद पहला मौका है जब पर्यटक बेखौफ क्रिसमस और नववर्ष का जश्न मनाएंगे। – जगविंदर सिंह अटवाल हैप्पी, होटल कोराबारी।
– 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक नैनीताल की माल रोड आकर्षक बिजली की मालाओं से सजाई जाएगी। इसकी तैयारियों को जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा। – दिग्विजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष होटल एंड रेस्टोरेंट एसो. नैनीताल।
– भवाली को भी बिजली की मालाओं से सजाया जाएगा। साथ ही भवाली के कई होटलों ने गाला डिनर की व्यवस्था की है। इस वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर पर विशेष पैकेज है। – राजेंद्र प्रसाद कपिल, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन भवाली।
– नैनीताल में ज्यादा भीड़ होने पर होटल बुकिंग व पार्किंग व्यवस्था देखकर ही पर्यटकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा। पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास में पर्यटकों के वाहन रोक कर उन्हें शटल से नैनीताल भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों की आईडी देखकर उनको नगर में प्रवेश दिया जाएगा – राहुल साह, एसडीएम नैनीताल