रेंजर व वन दरोगा को मंदाल रेंज से हटाया
रामनगर (नैनीताल)। एक माह पहले मरचूला बाजार में वनकर्मियों की फायरिंग में बाघिन की मौत हो गई थी। मामले में वन अधिकारियों ने फायर करने वाले वन आरक्षी को खिलाफ केस दर्ज किया है। कॉर्बेट निदेशक धीरज पांडेय के आदेश पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व पार्क के मंदाल रेज के रेंजर अमोल ईस्टवाल और वन दरोगा मोहन भट्ट को एसडीओ सोनानदी कार्यालय से संबद्ध कर दिया है।
बाघिन की मौत के मामले में पूर्व में ही वन आरक्षी धीरज सिंह रावत पर केस दर्ज कर अन्यत्र संबद्ध कर दिया था। प्रकरण की जांच डीएफओ कालागढ़ और एसडीओ सोनानदी कर रहे हैं।