हैड़ाखान मार्ग पर कार को चलाकर किया ट्रायल
हल्द्वानी। हल्द्वानी से हैड़ाखान मार्ग को क्षतिग्रस्त हुए एक माह का समय बीत गया है। लोनिवि लगातार यहां से मलबा हटाने का काम रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्से से कार को भी चलाकर देखा गया है। हालांकि अभी अन्य जांचें भी की जाएंगी।
हैड़ाखान मार्ग पर क्षतिग्रस्त हिस्से में कार का संचालन किया गया। लोनिवि के अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को एक कार को एक छोर से दूसरी छोर पर भेजा गया। ट्रायल सफल रहा लेकिन लोनिवि के एई मनोज पांडेय ने बताया कि अभी भी हालात पूरी तरह से सही नहीं है। किसी भी समय भूस्खलन हो सकता है। बताया कि कार का ट्रायल किया गया है लेकिन स्थिति को पूरी तरह से जांचने के बाद ही चार पहिया वाहनों का संचालन शुरू किया जाएगा। बताया कि यहां पर हमेशा पोकलैंड तैनात रहेगी।