इस बार माघ मेले में रोजगार व स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी
उत्तरकाशी। पौराणिक माघ मेले में युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण का कहना है कि प्लेसमेंट के लिए सेवा योजन कार्यालय के माध्यम से मेले में कंपनियों को आमंत्रित करेगा। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। लोकगायिका मैथली ठाकुर व कवि कुमार विश्वास को भी आमंत्रित किया जाएगा।
अगले वर्ष 14 जनवरी से 25 जनवरी तक माघ मेला आयोजित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल के चलते पिछले दो वर्षों से जिला पंचायत की ओर से आयोदित होने वाले प्रसिद्ध पौराणिक माघ मेले का आयोजन नहीं हो पाया है। इस बार जिला पंचायत इस मेले को भव्य व विराट की तैयारी कर रहा है।
मेले में धार्मिक गतिविधियों के साथ ही सांस्कृतिक, साहित्यक व खेलकूद गतिविधियां भी संचालित होंगी। मेले में पहली बार बेरोजगार युवाओं के लिए प्लेसमेंट शिविर में आयोजित होंगे। इसके लिए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिल सके