उत्तराखंड के 32 रूटों पर चलेंगी 160 रोडवेज बसें

प्रदेश के 32 पर्वतीय मार्गों पर रोडवेज की बसें लाइफलाइन बनेंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम ने 160 बसें अनुबंध पर चलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत निविदा निकालते हुए स्थानीय युवाओं से वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में आवेदन की भी अपेक्षा की गई है।
आज भी पहाड़ के तमाम दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं, जहां रोडवेज की बसों का संचालन नहीं होता। वहां या तो प्राइवेट बसें चलती हैं या फिर टैक्सी, मैक्सी ही सहारा हैं। अब परिवहन निगम पहाड़ की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए 28 सीटर और 35 सीटर बसें अनुबंध पर चलाएगा। निगम के महाप्रबंधक संचालन एवं तकनीकी दीपक जैन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, इनमें कई रूट ऐसे हैं, जहां पूर्व में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता है। अनुबंध के लिए वीरचंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
किस रूट पर कितनी बसें चलेंगी
रूट- बसों की संख्या
टनकपुर-पिथौरागढ़-टनकपुर- 10
टनकपुर-मुन्स्यारी-टनकपुर- 05
हल्द्वानी-बागेश्वर-हल्द्वानी-05
हल्द्वानी-नैनीताल-हल्द्वानी-15
देहरादून-मसूरी-देहरादून- 20
ऋषिकेश-श्रीनगर-ऋषिकेश- 05
कोटद्वार-पौड़ी-कोटद्वार- 04
अल्मोड़ा-हल्द्वानी-अल्मोड़ा- 04
देहरादून-उत्तरकाशी- 04
देहरादून-पुरोला- 04
देहरादून-त्यूणी- 04
देहरादून-बडकोट- 04
देहरादून-जखौल- 04
धारचूला-पिथौरागढ़- 04
कोटद्वार-धूमाकोट5 04
देहरादून-गैरसैंण- 04
देहरादून- बागेश्वर- 04
देहरादून- टिहरी- 04
रामनगर- अल्मोड़ा- 04
रामनगर -नैनीताल- 04
देहरादून- लैंसडोन- 04
डीडीहाट-बागेश्वर-देहरादून- 04
भवाली-भीमताल-हल्द्वानी- 02
हल्द्वानी-मुन्स्यारी- 04
गंगोलीहाट-बेरीनाग-पिथौरागढ़- 04
टनकपुर-श्री पूर्णागिरी- 04
देहरादून-खूनीगाड वाया मीनस- 02
ऋषिकेश- कर्णप्रयाग- 04
रानीखेत-बागेश्वर- 04
गंगोलीहाट-देहरादून- 04
हल्द्वानी- रीठासाहिब- 04