गाजियाबाद डिपो की 83 बसों को उत्तराखंड में संचालन की अनुमति
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के गाजियाबाद डिपो की 83 बसों के हरिद्वार, देहरादून, ऋषिकेश में संचालन के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अनुमति दे दी है। इसके अलावा यूपी परिवहन निगम ने और 34 बसों के संचालन के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग में परमिट के लिए आवेदन किया है।
आरटीओ (प्रशासन) सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने गाजियाबाद डिपो की 83 बसों के हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, रुड़की, कोटद्वार में संचालन के लिए परमिट के लिए आवेदन किया था। टैक्स जमा होने के बाद इन सभी गाड़ियों को उत्तराखंड की सीमा में दाखिल होने के लिए परमिट जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 34 और बसों के परमिट के लिए आवेदन किए गए हैं। जैसे ही टैक्स जमा हो जाएगा, इनके लिए भी परमिट जारी कर दिए जाएंगे