Wed. Apr 30th, 2025

दमुवाढूंगा और लालडांठ में शरदोत्सव मेले की धूम

हल्द्वानी। मानव विकास सेवा संस्थान की ओर से दमुवाढूंगा में शरदोत्सव मेले में दूसरे दिन भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शुभारंभ उत्तराखंड बन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि समीर आर्य, कर्नल जगत सिंह जंतवाल, पूर्व सैनिक पुष्कर सिंह मेहरा रहे।

समिति संस्थापक विक्की योगी ने बताया कि मेले का समापन 21 दिसंबर को होगा। इस दौरान विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, सदस्य समेत कई लोग मौजूद रहे। उधर, महिला उद्यमियों को रोजगार देने के उद्देश्य से श्री राधा-कृष्ण महिला विकास समिति की ओर से लालडांठ में दो दिवसीय शरदोत्सव का पुरस्कारों के साथ समापन हो गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। परिसर में महिला उद्यमियों की ओर से ऊन के गर्म कपड़े, मसाले, ऐपण, जूट बैग, अचार, औषधीय मसाले आदि उत्पादों के स्टॉल भी लगाए गए थे। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राधा चौधरी, उपाध्यक्ष ज्योति मेहता, सचिव दीपा सामंत, कोषाध्यक्ष मर्णिका चौधरी, दीप्ति चुफाल, सुनीता चिलवाल, नीलू नेगी, भावना जोशी, बसंती राणा, दीपा बिष्ट, कुसुम चौधरी, पुष्पा थुवाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *