Wed. Apr 30th, 2025

द्वाराहाट बीटीकेआआईटी में छात्र छात्राओं ने हैकथोन प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में मैंगो ऑरेंज सर्विसेज नोएडा के बैनर तले दो दिनी हैकॉथन-2022 समाधान का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत आइडियोथोन, कॉम्पिटेटिव प्रोग्रामिंग, हैकाथोन, डिबेट, क्विज आदि का आयोजन किया गया। समाधान 2022 में कुल 36 टीमों ने सुझाव सुझाए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक डॉ. सत्येंद्र सिंह और डॉ देवेंद्र सिंह नेगी (निदेशक तकनीकी कृषि विकास केंद्र मजखाली) ने कहा कि मेक इन इंडिया को सफल बनाने के लिए तकनीकी संस्थानों को जोर देना होगा। संस्थान की ओर से इंटर यूनिवर्सिटी, इंटर कॉलेजिएट आमंत्रण पर हैकथोन कराया गया है। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी रुड़की, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी दिल्ली, जेआईएमएस, नोएडा उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. विशाल कुमार ने सभी का आभार जताया। वहां पर मैंगो ऑरेंज के रवि रौतेला, मनोज लुंठी, डॉ. राजेंद्र भारती, कुलसचिव आरपी सिंह, डॉ. आरके पांडे, डॉ. कुलदीप खोलिया, रमेश बेलीवाल आदि थे।

ये रहे परिणाम-
हैकॉथन-युवराज, रिषभ गुसाईं, सहेज बुधिराज प्रथम, हिमांशु जोशी, इशिका अग्रवाल, अनमोल जैन द्वितीय।
कॉम्पिटेटिव प्रोग्रामिंग- जतिन गुसाईं, सुभम खाती प्रथम, अनिकेत शर्मा, चेतन बतरा,अक्षय चौहान द्वितीय रहे।
आइडियाथोन -कुनाल थपलियाल, सुभम चमोला, अजय सिंह मेहता प्रथम, दक्ष सूर्यवंशी तथा आशुतोष कुमार, अनमोल रतन तिवारी, हर्ष भारद्वाज तृतीय रहे।
टेक्निकल क्विज – ललित कुमार, सुधांशु जोशी, रितिक, नितिन पंत, अभय तिवारी प्रथम।
नॉन टेक्निकल क्विज- पराशि जोशी, नेहा अनेरिया, आयुष उपाध्याय, उर्मिक सैनी, भूमिका भाकुनी प्रथम, डिबेट में विवेक मठपाल प्रथम, भूमिका द्वितीय तथा राकेश सिन्हा तृतीय रहे।
ग्रुप डिस्कशन में अभय तिवारी प्रथम, अभय फर्त्याल द्वितीय तथा नरेंद्र सिंह और विवेक मठपाल संयुक्त रूप से तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *