हार्टियंस, एसकेएम, केंद्रीय विद्यालय ने जीते मैच

हल्द्वानी। पीएसएन स्कूल और जिला बास्केटबाल नैनीताल की ओर से आयोजित पीएसएन स्कूल के खेल मैदान में चली दो दिवसीय अंतरविद्यालयी थ्री ऑन थ्री बास्केटबाल कप प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया है। अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में नैनीताल और यूएस नगर की 24 टीमों ने प्रतिभाग किया।
अंडर-17 बालक वर्ग में हार्टियंस ने एसकेएम को 8-5 और बालिका वर्ग में एसकेएम ने लेवल अप को 5-1 से मात दी। अंडर 19 बालक वर्ग में एसकेएम ने हार्टियंस को 9-7 और बालिका वर्ग में केंद्रीय विद्यालय ने एसकेएम को 9-3 से हराया। प्रतियोगिता में अमर उजाला मीडिया पार्टनर रहा।
मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट और कृष्णा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ. जेएस खुराना ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल में रमेश लोहनी, सावन महारोत्रा, मृणालिनी, अरुण, नीरज, करन, सुमित, विद्यासागर, संदीप रहे। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न, मेडल, प्रशस्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया।
इस मौके पर आयोजक पीएसएन स्कूल के निदेशक डॉ. अभिषेक मित्तल, विशिष्ट अतिथि सहायक खेल निदेशक सुरेश पांडे, साईं स्कूल के निदेशक अनुराग पांडे, प्रधानाचार्य मोनिका मित्तल, संस्थापक प्रेमा मित्तल, शुभम अग्रवाल, ललित लोहनी, जिला बास्केटबाल संघ नैनीताल के उपसचिव अंकुश रौतेेला, कोषाध्यक्ष नीरज जोशी, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे