60 दुग्ध उत्पादकों को मिला 98.87 हजार रुपये का बोनस

चंपावत। बायल दुग्ध समिति में रोजाना हो रहा 200 लीटर दूध का उत्पादन हो रहा है। इसलिए समिति से जुड़े 60 दुग्ध उत्पादकों को रविवार को कुल 98,870 रुपये बोनस दिया गया। दुग्ध संघ के प्रबंधक पुष्कर सिंह नगरकोटी ने बताया कि बायल समिति ने पांच साल में बासठ लाख रुपये का कारोबार कर 1,82,000 रुपये का लाभ कमाया।
कार्यक्रम में पशुपालकों को अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए नई तकनीक की मदद लेने की अपील की गई। दुग्ध कर्मी सुनील अधिकारी ने पशुपालकों को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नत नस्ल के पशुओं को प्रामाणिक पशु आहार खिलाने की सलाह दी। समिति में सबसे अधिक दूध उत्पादन के लिए रुक्मणि देवी पहले, जानकी देवी दूसरे, उषा देवी तीसरे स्थान पर रहे।
मनोज पाटनी ने समिति का लेखाजोखा बताया। ग्राम प्रधान जगत सिंह, पंकज दीक्षित, ललित भट्ट ने भी विचार रखे। दुग्ध संघ की अध्यक्ष पार्वती जोशी की अध्यक्षता में श्रृंगनाथ ने संचालन किया। इस कार्यक्रम में देवी दत्त जोशी, कविता जोशी, ओमनाथ सिंह, भागीरथी देवी, श्याम सिंह, जगदीश सिंह, महेश पंगरिया समेत कई ग्रामीण मौजूद थे