Mon. Nov 25th, 2024

जनता दरबार में उठी पाइप जोड़ने, तार कसने, पोल बदलने की मांग

बागेश्वर। एडीएम चंद्र सिंह इमलाल की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन हुआ। दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को जोड़ने, बिजली के झूलते तारों को कसने, जर्जर हो चुके पोलों को बदलने, प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिलाने समेत 20 शिकायतें दर्ज कराईं। छह शिकायतों का एडीएम ने मौके पर निस्तारण किया। विभागीय अधिकारियों को अन्य शिकायतों का प्राथमिकता से निदान करने के निर्देश दिए।

जनता दरबार में मजबे निवासी दीप चंद्र जोशी ने बार-बार प्रपत्र जमा करने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत दर्ज कराई। एडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने मौके पर ही ऑनलाइन राशन कार्ड उपलब्ध कराया। जोशी ने मजबे गांव में बिजली के खंभों के जर्जर होने, झूलते बिजली के तारों से पैदा हो रहे खतरे और लोनिवि की सड़क के मलबे से पेयजल योजना की लाइन के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत भी दर्ज कराई।

एडीएम ने जर्जर पोल बदलने, झूलते तारों को जल्द कसने और 24 घंटे के भीतर पाइप लाइन की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने के निर्देश दिए। करासीबूंगा निवासी गीता देवी ने आवास दिलाने, सज्जन लाल टम्टा ने जिला योजना तहत निर्माणाधीन दमोला पुल के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत कराने की मांग रखी।
माल्दे के ग्रामीणों ने सिंचाई पंपिंग योजना का निर्माण करवाने, देवेंद्र कुमार ने नुमाइशखेत रामलीला मंच के पास घर के आगे जमा कूड़ा और मिट्टी हटाने, नरेंद्र सिंह कोश्यारी ने टैक्सी स्टैंड बागेश्वर में लॉकडाउन के दौरान का दुकान का किराया माफ करवाने की मांग की। वहां पर सीडीओ संजय सिंह, एसडीएम हरगिरी, डीडीओ संगीता आर्या, सीईओ जीएस सौन, ईई राजकुमार, सीएस देवड़ी, वीके रवि आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *