Mon. Nov 25th, 2024

डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी, प्रो. बिष्ट को बनाया चुनाव अधिकारी

नीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में सोमवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी करते हुए प्रो. एचसीएस बिष्ट को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए परिसर में बैठक भी हुई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल ने चुनाव अधिसूचना जारी करते चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज मंगलवार सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री, 21 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया, 22 को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी, 23 को प्रत्याशियों की आम सभा होगी। उन्होंने बताया कि आम सभा के बाद प्रत्याशियों की ओर से प्रचार प्रसार का कार्य बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक परिसर के विभिन्न कक्षों में बनाए जाने वाले मतदान केंद्र में मतदान कराया जाएगा। दोपहर दो से तीन बजे तक मतपेटियों को मतगणना केंद्रों तक पहुंचाने की प्रक्रिया होगी। शाम तीन बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। कॉमर्स हाल में मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को शपथ दिलाने के बाद प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।

यह रहे बैठक में शामिल
डीएसडब्ल्यू प्रो. एलएस लोधियाल, कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा, मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. आरसी जोशी, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. रमेश चंद्र, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. सुषमा टम्टा, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. गीता तिवारी, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रीना सिंह, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. शिवांगी चनियाल, डॉ. बिजेंद्र लाल, डॉ. नंदन सिंह आदि।
-इनसेट
बगैर परिचय पत्र नहीं कर सकेंगे मतदान
नैनीताल। डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एलएस लोधियाल ने बताया कि बगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतदान करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इधर, डीएसबी परिसर चुनाव प्रचार जोरों पर है। शहर में जगह जगह छात्र नेताओं के पोस्टर और बैनर नजर आने लगे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *