पिथौरागढ़ में 92 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गांव- गांव जाकर करेंगे मरीजों का उपचार
पिथौरागढ़। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में 92 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर गांव-गांव जाकर ग्रामीणों का उपचार कर उन्हें चिकित्सकीय सलाह देंगे। सीएमओ कार्यालय में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर ज्वाइनिंग के लिए भीड़ लगी रही। ज्वाइनिंग के बाद उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है।
पिथौरागढ़ को 92 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिल गए हैं इनकी ज्वाइनिंग चल रही है। ये कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर धारचूला, डीडीहाट, कनालीछीना, बिण ब्लॉक के एएनएम सेंटरों में अपनी सेवाएं देंगे। साथ ही ये एएनएम के साथ सामंजस्य बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं देंगे। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि पूर्व में मुनस्यारी, गंगोलीहाट और बेड़ीनाग विकासखंड के लिए 42 हेल्थ ऑफिसर मिले थे जिन्हें पूर्व में तैनात कर दिया।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में 194 कम्युनिटी हेल्थ सेंटर हैं। वर्तमान तक 134 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिल गए हैं। शेष बचे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर मिलने के बाद नियुक्ति शुरू कर दी जाएगी। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसन का कार्य करेंगे। उन्हें जल्द टैब भी उपलब्ध कराए जाएंगे