खनन वाहन स्वामियों को जीपीएस में तीन माह की छूट
हल्द्वानी। खनन वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर है। अब व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग (वीएलटी) डिवाइस लगाने में तीन महीने की छूट परिवहन विभाग की ओर से दी गई है।
परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी की ओर से जारी आदेश के अनुसार खनन कार्य में लगे अधिकतर माल वाहनों में उत्तराखंड वन विकास निगम की ओर से भी आरएफआईडी डिवाइस लगाई गई है। इसके माध्यम से उत्तराखंड वन विकास निगम भी वाहनों की ट्रैकिंग करता है। इसलिए जिस वाहन में आरएफआईडी डिवाइस लगी है, उसमें वीएलटी डिवाइस की लगाने में तीन माह की छूट दी गई है। सभी आरटीओ को आदेश दिया गया कि वाहन स्वामी से उनके वाहन के फिटनेस नवीनीकरण के समय ही एक बंध पत्र लिया जाए जिसमें ये लिखा हो कि तीन माह के भीतर अपने वाहन में निर्धारित मानक के वीएलटी डिवाइस लगाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है हल्द्वानी आरटीओ क्षेत्र में ही हजारों खनन वाहन हैं। जिसमें गौला और नंधौर नदी में खनन करने वाले करीब 8600 डंपर हैं। ये सभी डंपर वन विकास निगम से अनुमति के बाद ही नदियों में खनन करते हैं।