आइ लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान एफसी की आइजोल पर शानदार जीत
राजस्थान एफसी और आइजोल एफसी के बीच फुटबॉल का बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। हीरो आइलीग फुटबॉल टूर्नामेंट में यह राजस्थान एफसी का 10वां मैच था। इस मैच में राजस्थान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए आइजोल पर 1-0 से जीत दर्ज की।
आइजोल के खिलाफ पहले हाफ में राजस्थान की टीम की तरफ से एम चावेस ने 12वें मिनट में ही गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। पहले 45 मिनट के खेल के दौरान राजस्थान की टीम आइजोल पर पूरी तरह से हावी दिखी। उसे गोल करने का कोई भी मौका नहीं दिया। पहले हाफ में राजस्थान ने पूरी तरह से खेल पर अपनी पकड़ बनाए रखी और गेंद ज्यादा समय तक उसके पाले में ही रहा।
आइजोल के खिलाड़ी कुछ मौकों पर अटैक करते हुए नजर आए, लेकिन राजस्थान के डिफेंडर्स ने उनकी एक नहीं चलने दी। राजस्थान की टीम दूसरे हाफ में भी हावी रही, लेकिन आइजोल ने भी उसे कोई गोल नहीं करने दिया। हालांकि, दोनों टीमों के लिए दूसरे हाफ में गोल के कुछ मौके जरूर बने, लेकिन कोई भी उसे भुनाने में कामयाब नहीं हो पाया। दूसरे हाफ का खेल खत्म होने तक राजस्थान ने 1-0 की अपनी बढ़त बनाए रखी और आखिरकार उसे जीत मिली
इस प्रतियोगिता में मंगलवार को ही खेले गए एक अन्य मुकाबले में चर्चिल ब्रदर्स और ट्राउ का आमना-सामना हुआ। इस मैच में चर्चिल ब्रदर्स ने ट्राउ को 6-1 के बड़े अंतर से हराया। चर्चिल ब्रदर्स की तरफ से इस मुकाबले में एक साने ने तीसरे और 33वें मिनट में गोल किया। जबकि ताना ने 35वें मिनट में टीम के लिए गोल दागा।
अनिल रामा ने टीम के लिए चौथा गोल पहले हाफ के बाद मिले अतिरिक्त समय (45+3 मिनट) में किया, जबकि नरेश सिंह ने 89वें मिनट में पांचवां गोल दागा। इस टीम के लिए आखिरी गोल कामो बाई ने (90+4 मिनट) किया। ट्राउ की तरफ से एममात्र गोल विकास सिंह ने 20वें मिनट में किया।