पर्यटन स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दें
पिथौरागढ़। डीएम ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण और एकत्रित स्थल से प्लास्टिक कूड़ा नियमित रूप से उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटक स्थलों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने और पर्यटक स्थलों को साफ रखने को भी कहा।
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर डीएम रीना जोशी ने बुधवार को एसडीएम, बीडीओ, जिला पंचायत और नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीडीओ को नोडल अधिकारी नामित किया। सभी एसडीएम को नगर निकाय, जिला पंचायत अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्लास्टिक कूड़ा एकत्रीकरण, एकत्रित स्थल से प्लास्टिक कूड़े को उठाने, प्लास्टिक कूड़े को काम्पैक्ट कर जिले से बाहर भेजने के लिए योजना बनाने को कहा।
उन्होंने गीले एवं सूखे कूड़े को घरों और होटलों से अलग-अलग उठाने की व्यवस्था बनाने को कहा। डीएम ने जिला पंचायत के अधिकारियों को मुनस्यारी, चौकोड़ी, जौलजीबी आदि पर्यटक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान देने और पर्यटक स्थलों को साफ रखने के निर्देश दिए। पिथौरागढ़ पालिका के अधिकारियों से कहा कि नगर में रखे कूड़ेदानों से नियमित रूप से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। नियमित कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाए। बैठक में सीडीओ वरुण चौधरी, एडीएम एफआर चौहान आदि अधिकारी मौजूद थे।