काशीपुर। करीब तीन साल की देरी से चल रहे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए रेलवे फाटक बंद करने की अनुमति चाहिए लेकिन प्रशासन से इसकी अनुमति न मिलने के कारण स्टील गर्डर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है जबकि इसके पुर्जे 22 दिन पहले काशीपुर पहुंच गए हैं। बाजपुर रोड पर रेलवे फाटक बंद होने पर ही ब्रिज की नींव बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
काशीपुर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ओवरब्रिज का निर्माण 17 नवंबर 2017 को शुरू किया गया था। यह निर्माण 17 नवंबर 2019 को पूरा होना था लेकिन अब तीन साल की देरी के बावजूद निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।
बाजपुर रोड पर रेलवे फाटक बंद करने के बाद स्टील गर्डर का ब्रिज बनाया जाना है। निर्माण करा रहे दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मथारू ने बताया कि कंपनी की ओर से फाटक बंद करने के लिए प्रशासन से मांगी गई अनुमति नहीं मिल सकी है। अनुमति मिलते ही ब्रिज बनाने के लिए फाउंडेशन निर्माण शुरू किया जाएगा। फाटक बंद रहने से नगर में यातायात प्रभावित हो सकता है।