महिला अंडर-19 वन डे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम
बीसीसीआई के घरेलू सत्र के वूमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड ने सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश पर अंतिम गेंद में रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है। 23 दिसंबर को उत्तराखंड का फाइनल मुकाबला मुंबई के साथ खेला जाएगा।
पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर बुधवार को उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। पहले खेलते हुए उत्तराखंड ने शगुन 33, नंदनी कश्यप 28, ए शाह की 22 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 166 रन बनाए। आंध्र प्रदेश के लिए पी विन्नी सुजेन व थनमाई ने तीन-तीन विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम के बल्लेबाज खेल को अंतिम गेंद तक ले गए। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर अंतिम विकेट के साथ खेल रही आंध्र प्रदेश को जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन रन पूरा होने से पहले उत्तराखंड की नीलम ने आंध्र प्रदेश की नव्या को रन आउट कर मुकाबले को एक रन से जीत लिया। आंध्र प्रदेश के लिए पी रांगा लक्ष्मी ने 36, श्री चारनी ने 32, एस लक्ष्मी ने 19 रनों का योगदान दिया। उत्तराखंड के लिए पूजा राज ने 10 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। निशा मिश्रा व ए शाह ने दो-दो विकेट झटके। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसाईं व अमित पांडेय समेत अन्य ने टीम को बधाई दी