Fri. Nov 1st, 2024

बेस अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक की होगी मरम्मत

लगभग 34 साल बाद बेस अस्पताल श्रीकोट के ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) ब्लॉक के हालात सुधरेगी। लगभग 38 लाख की लागत से मरम्मत कार्य और सीवर लाइन बदलने का काम किया जाएगा।

बेस अस्पताल श्रीकोट का निर्माण कार्य वर्ष 1984 में शुरू हुआ था। वर्ष 1988 में भवन निर्माण के बाद अस्पताल संचालन होने लगा। वर्ष 2008 में मेडिकल कॉलेज के अधीन होने के बाद यहां पुताई कार्य ही हो पाया। सीवर लाइन चोक होने से अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं बनाना मुश्किल हो गया। वर्तमान में यहां किसी तरह से सीवर लाइन को खोलकर काम चलाया जा रहा है। बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. रविंद्र बिष्ट ने बताया कि दरवाजे-खिड़कियां बदलने के साथ ही शौचालयों की लाइन बदली जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *