मेडिकल कॉलेज के लिए 12 गांव के लोग निशुल्क देंगे भूमि
टिहरी जिले मेें मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 12 गांव के लोगों ने सरकार को निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को दिया है। डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने तहसीलदार को 15 दिन के भीतर भूमि का सर्वे कर उनकी जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंगलवार को जिला सभागार में विधायक किशोर उपाध्याय की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के चयन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। सभासद विजय कठैत, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय घिल्डियाल ने प्रताप इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज, नर्सरी और केंद्रीय विद्यालय की भूमि पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की बात कही।
पांगरखाल के बीडीसी सदस्य शिवराज सजवाण, सुषमा उनियाल ने गांव की 800 नाली से अधिक भूमि निशुल्क देने, कोलधार के सुरेंद्र उनियाल ने दो हजार से अधिक नाली, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जगदंबा रतूड़ी ने नकोट, प्रदीप भट्ट ने भटकंडा, साबली, जगधार, देवरी तल्ली, मल्ली, भाटूसैण, गौंसारी, इडिया, पाटा, तानगला, लालसी चेक आदि स्थानों पर भी ग्राम समाज और सरकारी भूमि के प्रस्ताव बैठक में उपलब्ध कराए। विधायक उपाध्याय और डीएम सौरभ ने 15 दिन के भीतर भूमि का प्रकार, सड़क, बिजली, पानी, ब्लॉक मुख्यालयों से दूरी सहित जीपीएस कॉर्डिनेट सेट कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सीएमओ डा. संजय जैन, एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, ब्लॉक प्रमुख शिवानी बिष्ट, खेम सिंह चौहान, मेहरबान सिंह रावत, रामलाल नौटियाल, डॉ. यूएस नेगी आदि मौजूद थे