रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह की नाबाद 174 रनों की शतकीय पारी से उत्तराखंड ने ओडिशा पर पहली पारी में 95 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने 94 ओवर में तीन विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं। देहरादून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच चल रहे मुकाबले में दूसरे दिन उत्तराखंड ने चार रन से पारी को आगे बढ़ाया। प्रियांशु खंडूड़ी 6, कुणाल चंदेला 28 व दीक्षांशु नेगी 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान जीवनजोत सिंह ने एक छौर संभाले रखा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने 94 ओवर में तीन विकेट खोकर 308 रन बना लिए हैं। कप्तान जीवनजोत सिंह 306 गेंदों में 28 चौकों की मदद से नाबाद 174 रन और स्वप्निल सिंह 91 गेंदों में तीन छक्के व तीन चौकों की मदद से 60 रन बनाकर मैदान में डटे हुए हैं।