वालीबॉल में पॉलीटेक्निक की टीम ने प्रेमनगर को पराजित किया

लोहाघाट (चंपावत)। नेहरू युवा केंद्र की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों की वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पॉलीटेक्निक की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर प्रतियोगिता अपने नाम की।
पॉलीटेक्निक खेल मैदान में प्रधानाचार्य गोविंद बल्लभ ने वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्थानों की नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला प्रेमनगर और पॉलीटेक्निक की टीमों के बीच खेला गया जिसमें पहले सेट में प्रेमनगर की टीम ने पॉलीटेक्निक को 24-22 पराजित किया, दूसरे और तीसरे सेट में पॉलीटेक्निक ने प्रेमनगर की टीम को 24-21, 24-23 से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली।
वहीं बालिका वर्ग में पॉलीटेक्निककी फार्मेसी की टीम ने सिविल टीम को 15-10,15-12 से हराया। जिला युवा समन्वयक आशीष पाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर राजेंद्र गड़कोटी, राजेंद्र बोहरा, अंकित कुमार, अमित कुमार मौजूद थे। रेफरी आईटीबीपी के पीटीआई सूरज कुमार रहे जबकि स्कोरर की भूमिका मयंक ओली ने निभाई।