Sat. Nov 23rd, 2024

विराट से पहले डेब्यू करने वाले उनादकट ने 12 साल बाद खेला दूसरा टेस्ट, इस दौरान बदल गई पूरी टीम

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 12 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। उनादकट को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका दिया गया। कुलदीप ने इस सीरीज के पहले मैच में गेंद और दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे और मैच में कुल आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, लेकिन इस मैच में उनादकट को उनके ऊपर तरजीह दी गई है।

उनादकट ने 12 साल पहले भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। साल 2010 में धोनी की कप्तानी में उनादकट ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला मैच खेला था। इस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी। हालांकि, इस मैच में उनादकट कोई विकेट नहीं ले पाए थे और भारत को पारी और 25 रन के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।

12 साल में बदल गई पूरी टीम
उनादकट के पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच भारतीय टीम पूरी तरह से बदल गई है। उस मैच में कप्तानी करने वाले धोनी अब संन्यास ले चुके हैं। वहीं, उस मैच में उनादकट के साथ खेलने वाले राहुल द्रविड़ अब भारतीय टीम के कोच हैं। ईशांत शर्मा को छोड़कर उस टीम में शामिल सभी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। ईशांत ने भले संन्यास नहीं लिया हो, लेकिन वह भी टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी वापसी की संभावनाएं भी ना के बराबर हैं।

जयदेव उनादकट के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम
वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, एस श्रीसंत, जयदेव उनादकट।

जयदेव उनादकट के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

विराट से पहले हुआ था उनादकट का डेब्यू
जयदेव उनादकट ने विराट कोहली से पहले भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। उनके बाद विराट भारत की टेस्ट टीम में आए। शानदार बल्लेबाजी कर कई रिकॉर्ड बनाए। टीम के कप्तान भी बने और विदेश में कई टेस्ट सीरीज जीतीं। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बने और कप्तानी भी छोड़ दी। अब वह बतौर बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उनादकट के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

उनादकट सबसे ज्यादा समय बाद वापसी करने वाले भारतीय
जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद टेस्ट में वापसी की है और वह सबसे लंबे समय बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इस मामले में लाला अमरनाथ पहले स्थान पर हैं। अमरनाथ ने 12 साल 129 दिन बाद टेस्ट में वापसी की थी। वहीं, उनादकट ने 12 साल दो दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी।

उनादकट दो टेस्ट के बीच सबसे ज्यादा मैच में बाहर रहने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मामले में गैरेथ बैटी पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 142 टेस्ट मैच तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी की थी। वहीं, उनादकट ने 118 मैच बाद वापसी की है।

दो टेस्ट मैचे के बीच सबसे ज्यादा मैच का अंतर

मैच खिलाड़ी अंतर
142 गैरेथ बैटी 2005-16
118 जयदेव उनादकट 2010-22*
114 मार्टिन बिकनेल 1993-03
109 फ्लाइड रीफर 1999-09
104 यूनुस अहमद 1969-87
103 डेरेक शेकलटन 1951-63

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *