विराट से पहले डेब्यू करने वाले उनादकट ने 12 साल बाद खेला दूसरा टेस्ट, इस दौरान बदल गई पूरी टीम
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने 12 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी की है। उनादकट को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका दिया गया। कुलदीप ने इस सीरीज के पहले मैच में गेंद और दोनों के साथ शानदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट भी लिए थे और मैच में कुल आठ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, लेकिन इस मैच में उनादकट को उनके ऊपर तरजीह दी गई है।
उनादकट ने 12 साल पहले भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। साल 2010 में धोनी की कप्तानी में उनादकट ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला मैच खेला था। इस समय उनकी उम्र महज 19 साल थी। हालांकि, इस मैच में उनादकट कोई विकेट नहीं ले पाए थे और भारत को पारी और 25 रन के अंतर से हार झेलनी पड़ी थी।