रणजी ट्रॉफी: कप्तान जीवनजोत ने जड़े दोहरा शतक
दून की अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और ओडिशा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तराखंड के कप्तान जीवनजोत सिंह ने दोहरा शतक लगाकर मैच पर पकड़ मजबूत बना ली है। उत्तराखंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 477 रन बनाकर ओडिशा पर 264 रनों की बढ़त बनाई।
उत्तराखंड ने बृहस्पतिवार को 308 रन से पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान जीवनजोत सिंह ने दोहरा शतक पूरा किया। जीवनजोत सिंह ने 363 गेंदों में 35 चौकों की मदद से 218 रन बनाए। जबकि, स्वप्निल सिंह ने 65, आदित्य तारे ने 57 रन बनाए। ओडिशा के लिए सूर्यकांत प्रधान ने तीन, शुभम व अभिषेक ने दो-दो विकेट झटके।
तीसरे दिन दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरी ओडिशा ने 34 ओवर में चार विकेट गंवाकर 97 रन बना लिए हैं। अनुराग सारंगी 59 रन बनाकर मैदान पर बने हुए हैं। सुभ्रांशु 13, बिप्लब 9, शांतनु मिश्रा और शुभम नायक बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उत्तराखंड के लिए मयंक मिश्रा ने दो, दीपक धपोला और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट लिया।