उत्तराखंड: दून में जुटेंगे सुरंग निर्माण से जुड़े दुनिया के 600 विशेषज्ञ, अगले साल होगा अंतरराष्ट्रीय सेमिनार
हिमालयी क्षेत्र में सुरंग निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए अप्रैल में देहरादून में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार होगा। जिसमें सुरंग बनाने और उसके डिजाइन व तकनीक से जुड़े 148 देशों के 600 से ज्यादा विशेषज्ञ शामिल होंगे। अगले वर्ष 17 से 21 अप्रैल तक प्रस्तावित सेमिनार में टनल के एडवांस डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन विषय पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे।
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ इंडियन रोड कांग्रेस व परमानेंट इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ रोड कांग्रेस (पीआईआरसी), इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन (आईटीए) सेमिनार में सहयोगी हैं। प्रमुख सचिव (लोनिवि) आरके सुधांशु ने बृहस्पतिवार को सचिवालय में सेमिनार की तैयारी के संबंध में बैठक ली।
उन्होंने अधिकारियों को प्रतिभागियों के ठहरने, आवागमन, आयोजन स्थल तक सड़कों के सुधारीकरण व साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश दिए। आयोजन के संबंध में विभाग की ओर से एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। सेमिनार में 148 देशों के इंजीनियरों, विशेषज्ञों और सुरंग निर्माण से जुड़ी ख्यातिलब्ध कंपनियों के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रमुख पर्यटक स्थलों की कराई जाएगी सैर