Fri. Nov 22nd, 2024

ऊषा ने स्थानीय गेम्स को बढ़ावा दिया कुरुक्षेत्र में रस्साकशी और थ्री लेग्ड रेस का आयोजन किया

कुरुक्षेत्र :  स्थानीय खेल और गेम्स द्वारा समुदायों को साथ लाने और उनका विकास करने के अपने प्रयास के अंतर्गत, ऊषा इंटरनेशनल ने कुरुक्षेत्र, हरियाणा में रस्साकशी और थ्री-लेग्ड रेस का आयोजन किया। ग्राम बचगाँव गमरी, लुखी रोड, कुरुक्षेत्र में स्थित अमातिर कन्या गुरुकुल में आयोजित इस प्रतियोगिता में 177 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें ऊषा सिलाई स्कूल के लर्नर और ट्रेनर शामिल थे, और सब जूनियर, एवं सीनियर श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए यहाँ आए थे।

ऊषा सिलाई केंद्र पुंडरी प्रथम आया, जिसके बाद ऊषा सिलाई केंद्र, कुरुक्षेत्र और आषा वर्कर कुरुक्षेत्र क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। अमातिर कन्या गुरुकुल बच गाँव गमाडी ने रस्साकशी प्रतियोगिता सीनियर कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलदेरा और राजकीय हाई स्कूल डबखेड़ी ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर कैटेगरी में अमातिर कन्या गुरुकुल बचगाँव, गमड और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़, गुलदेरा विजेता और रनर अप बने। थ्री-लेग्ड दौड़ प्रतियोगिता में काफी भाई चारा देखने को मिला क्योंकि प्रतियोगी एक दूसरे के साथ प्रतियोगिता करते हुए हँसी मजाक भी कर रहे थे। रितु एवं मोनिका, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ को सीनियर कैटेगरी में पहला पुरस्कार मिला, जिसके बाद पिसिता एवं हिमानी, अमातिर कन्या गुरुकुल और सृष्टि एवं ललिता, अमातिर कन्या गुरुकुल का स्थान रहा, जबकि जूनियर कैटेगरी में प्रीति और कला देवी, ऊषा सिलाई स्कूल, पुंडरी और पुष्पा एवं मेनका, ऊषा सिलाई स्कूल, पुंडरी क्रमशः जूनियर और सब-जूनियर श्रेणी में विजेता बने।

इस अवसर पर मिस कोमल मेहरा, हेड- स्पोर्ट्स इनीशिएटिव्स एवं एसोसिएशंस, ऊषा इंटरनेशनल ने कहा, ‘‘हम 177 महिलाओं को एक साथ आने और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की भावना स्थानीय समुदायों में विकसित करना चाहते हैं। मेरे लिए इनमें से हर महिला विजेता है। एक साथ आकर उनकी खुशी देखने लायक थी। स्थानीय खेलों के मामले में भारत ऊर्जा का केंद्र है, और ऊषा में हम इसे सामुदायिक सद्भाव और लैंगिक समानता का स्रोत बनाना चाहते हैं। रस्साकशी और थ्री-लेग्ड रेस मजेदार और प्रतिस्पर्धी खेल हैं, और इनके लिए थोड़े अभ्यास की जरूरत होती है। ये खेल व्यक्ति के बचपन का हिस्सा हैं और खेल भावना, अनुशासन, एवं सक्रिय और स्वस्थ जीवन सिखाने का एक सरल और प्रभावशाली तरीका भी हैं। हम इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करना और स्थानीय समुदायों के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।’’

ऊषा क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से भूले हुए खेलों की गतिविधियों में संलग्न करने के लिए तत्पर है। ऊषा सिलाई स्कूल इन ग्रामीण खेलों के कार्यक्रमों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जो सिलाई स्कूल की महिलाएं आयोजित कर उनमें हिस्सा लेती हैं। यह ब्रांड पूरे देश में समावेशिता लाने वाले खेल के कार्यक्रमों का समर्थक और प्रमोटर है। इसने आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस की टीम, अल्टीमेट फ्लाईंग डिस्क, गोल्फ, घरेलू भारतीय खेलों, जैसे कलारी, मल्लाखंब, सियात ख्नाम, थांग-टा, और सैज़-लूंग, सतोलिया (पीठू नाम से मशहूर), योगा, दिव्यांगों के क्रिकेट, दृष्टिहीनों के खेलों (एथलेटिक्स, कबड्डी, जूडो, और पॉवरलिफ्टिंग) एवं फुटबॉल के साथ गठबंधन किया है।

ज्यादा जानकारी के लिए www.usha.com पर विज़िट करें, और ट्विटर पर /@UshaPlay, इंस्टाग्राम पर @usha_play, और फेसबुक पर Usha Play को फौलो करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *