घर-घर प्रचार-प्रसार करने में जुटे छात्र नेता
पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में कल (शनिवार) को छात्र संघ चुनाव है। सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। इसी दिन दोपहर दो बजे बाद मतगणना और परिणाम घोषित होंगे। इसके बाद विजेता प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण होगा।
महाविद्यालय में केवल दो पद अध्यक्ष और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पद पर चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद पर केशव पोरवाल, सचिव पद पर अमन पांडेय, सहसचिव पद पर सुष्मिता जोशी, कोषाध्यक्ष पद पर सिमरन अरोड़ा निर्विरोध चुने गए हैं। अब केवल अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी ऋतिक पाठक और एनएसयूआई के प्रत्याशी साक्षी तिवारी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर वंदेमातरम ग्रुप के अभय वर्मा और एबीवीपी ग्रुप के आकाश उनियाल के बीच मुकाबला होगा।
छात्रसंघ चुनाव होने में महज एक दिन का समय शेष रह गया है। प्रत्याशी छात्र नेता घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करने में एडी चोटी का जोर अजमा रहे हैं। छात्र नेता और उनके समर्थक ढालवाला, चौदहबीघा, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, बापूग्राम, श्यामपुर, रायवाला, हरिपुरकलां, आईडीपीएल, गीतानगर, सर्वहारानगर, कालेकीढाल, गंगानगर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर छात्र मतदाताओं के सामने हाथ जोड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने में जुटे हुए हैं। चुनाव प्रचार फीका न पड़े इसके लिए हरिद्वार रोड पर कोयलघाटी के समीप सभी प्रत्याशी नेताओं ने अपने-अपने पार्टी के कार्यालय खोले हुए हैं। सुबह से लेकर शाम तक इन कार्यालयों में विभिन्न राजनीतिक संगठनों की होड़ मची हुई है।