तहसीलदार ने नगर क्षेत्र के दो विद्यालयों औचक निरीक्षण किया। दौरान दोनों विद्यालय निर्धारित समय से पहले बंद मिले। तहसीलदार ने विद्यालय को निर्धारित समय से पहले बंद करने के मामले में शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही वेतन रोकने की संस्तुति जिलाधिकारी से की गई है।
बृहस्पतिवार अपराह्न 3.20 बजे तहसीलदार मोहम्मद शादाब राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला और प्राथमिक विद्यालय डोईवाला-2 का औचक निरीक्षण करने आए तो विद्यालय बंद मिला। इस संबंध में खंड शिक्षाधिकारी उमा पंवार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विद्यालय बंद होने का समय अपराह्न 3.30 बजे है। दोनों विद्यालय एक ही परिसर में संचालित होते हैं।
पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्यालय तीन बजे ही बंद हो जाता है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार को विद्यालय परिसर में एक दोपहिया और चौपहिया वाहन भी खड़े मिले। विद्यालय परिसर में मिले एक व्यक्ति ने बताया कि वह विद्यालय में सफाई का कार्य करता है। पार्क किए गए वाहन उनके हैं। तहसीलदार ने निजी वाहनों की पार्किंग विद्यालय परिसर में करने को गलत बताया।