हल्द्वानी। एमबी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने नैनीताल रोड स्थित स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि यातायात व्यवधान समेत अन्य कारणों के मद्देनजर नैनीताल रोड के शासकीय, अर्द्ध शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा एक से 12 तक) के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रीयल व अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने विद्यालयों एवं कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।