Fri. Nov 1st, 2024

इशांत को खुद नहीं था यकीन, इस टीम ने बेस प्राइस पर खरीदकर बचाया डूबता करियर

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आइपीएल के अगले सीजन के लिए कोच्चि में खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को आयोजित की गई जिसमें इशांत शर्मा पर सबकी नजरें टिकी हुई थी जो आइपीएल 2022 में अनसोल्ड रहे थे। ईशांत को खरीदने के लिए दिल्ली के अलावा किसी और फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।

आईपीएल 2023 ऑक्शन (IPL 2023 Auction) में भारतीय अनुभवी गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने खेमे में शामिल किया। इस तेज गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था और उनके नाम पर दिल्ली के अलावा अन्य किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।

दिल्ली ही एकमात्र टीम थी जिसने इशांत को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई और आखिरकार इस टीम ने उन्हें उनके बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपये में खरीद लिया। इशांत शर्मा साल 2019 से लेकर 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, लेकिन साल 2022 सीजन के लिए दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था।

साल 2019 में Ishant Sharma पहली बार दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे और उस सीजन में 13 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे जबकि आईपीएल सीजन 2020 में उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला था जबकि उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी। आइपीएल सीजन 2021 में दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने तीन मैच खेले थे जिसमें उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली थी, लेकिन साल 2022 में वो किसी भी टीम के लिए नहीं खेल पाए थे। इशांत शर्मा ने आइपीएल में अब तक 93 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर 73 विकेट दर्ज हैं जबकि 12 रन देकर पांच विकेट उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *