Mon. Nov 25th, 2024

आईआई एम विश्वविद्यालय में पुराने छात्रों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया

मेरठ।  आईआई एम एल्युमनाई कनेक्ट की श्रृंखला मे आईआई एम के होटल संबंध के व मेडिकल जगत के पुराने छात्रों ने वर्कर्स का परिचय कर वर्तमान छात्रों को कौशल विकास पर कार्य करने व क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित किया। होटल लाएमेट के 2018-21 अदा के अभिषेक राज, बीपीटीके प्रथम शटर के डा. मनोज राजौर वी बायोटेक के मौ0 अदनान ने जुड़ाव में छात्रों को दृढ़ संकल्प, अनुशासन, समर्पण और परिश्रम के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया। अपने विषयों की जानकारी देते हुए पुराने छात्रों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
वर्कशॉप का शुभारम्भ डी. मुकेश, डा. नवनीत शर्मा व डा0 निर्भय कुमार ने मां सरस्वती के भिन्न दीप प्रज्वलित कर दिया। एल्युमन दाय पूजा शर्मा ने पुरातन व वर्तमान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने मे डा. नितिन गुप्ता, डा. अहतेशाम, अंकाक्षाम गुलाटी, डा. दीपाली अग्रवाल, डा. मुक्ता शर्मा व शीना अग्रवाल का योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *