चौथे जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का तीसरा स्थान, नैनीताल जिले के खिलाड़यों ने जीते पदक
हल्द्वानी। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लैक्स पटना बिहार में आयोजित चौथे जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नैनीताल जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं। प्रतियोगिता में बृजेश टम्टा ने 46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण, दीपक धामी ने 60 किलो भार वर्ग में रजत, रचित सिंह रावत ने 52 किलो और दिव्यांशु बिष्ट ने 75 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है। खिलाड़ियों की बदौलत प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
17 से 22 दिसंबर तक चली प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 13 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और कुल चार पदक प्राप्त किए। उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने बताया कि बृजेश टम्टा के बेसिक कोच प्रकाश जंग थापा और भास्कर भट्ट हैं। रचित सिंह रावत के बेसिक कोच रविंद्र सिंह ठाकुर, दीपक धामी और दिव्यांशु बिष्ट के बेसिक कोच भूपेश भट्ट हैं। दीपक धामी और रचित सिंह रावत 2021 में भी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुके हैं और इन सभी खिलाड़ियों ने कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।
टीम के साथ कोच और मैनेजर के पूरन पांडे, मनोज सिंह और तुषार जायसवाल ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। राज्य की उपलब्धि पर प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह आजीवन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, टेक्निकल एडवाइजर अर्जुन अवॉर्डी पदम बहादुर मल्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एशियन मेडलिस्ट डॉ. डीपी भट्ट, महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, आरजे कमीशन चेयरमैन जोगिंदर सिंह बोरा, वुमन कमीशन की चेयरपर्सन दुर्गा थापा, टेक्निकल कमीशन के चेयर पर्सन संजीव पोरी ने खिलाड़ियों और उनके कोचों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं और भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।