Wed. May 7th, 2025

जरूरत पड़ने पर नई ओटी बिल्डिंग में लगाए जाएंगे अतिरिक्त बेड

कोरोना की संभावित चौथी लहर को लेकर दून अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बैठक कर महामारी से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर नई ओटी बिल्डिंग में अतिरिक्त बेड लगाए जाएंगे।

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। डॉ. सयाना ने बताया कि फिलहाल दून अस्पताल में 100 आईसीयू बेड की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर नई ओटी बिल्डिंग में 100 अतिरिक्त आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

अस्पताल परिसर में तीन पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, पांच मैनीफोल्ड ऑक्सीजन प्लांट और एक लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट है। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था है। अस्पताल में एक दिन में 3500 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच करने की भी व्यवस्था है।
—-
जीनोम सीक्वेंसिंग की भी है सुविधा
डॉ. सयाना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में जीनोम सीक्वेंसिंग की सुविधा भी है। इससे कोरोना के वैरिएंट का आसानी से पता लगाया जा सकता है। अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *