Mon. Apr 28th, 2025

झनकट बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में 371 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पारित

खटीमा। झनकट बहुउद्देश्यीय दीर्घाकार सहकारी समिति का 41वां वार्षिक अधिवेशन (एजीएम) शुक्रवार को समिति परिसर में हुआ। इसमें धान, गन्ने का भुगतान, लावारिस पशुओं से निजात, शौचालय सुधारने, नैनो (इफ्को) खाद जबरदस्ती न सौंपने एवं बफर गोदाम बनाने की मांग की गई। समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह महल ने इस बार खातेदारों को 15 प्रतिशत शुद्ध लाभांश देने की घोषणा की। अधिवेशन में अधिकतम दायित्व तीन सौ इकहत्तर करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि किसान आयोग उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम करेगी। गोशाला एवं बफर गोदाम का मामला सीएम के समक्ष रखा जाएगा। नानकमत्ता के विधायक गोपाल सिंह राणा ने समिति कार्यालय तक मार्ग निर्माण की घोषणा की। सचिव सुरेश सती एवं पूर्व सचिव मान सिंह ने आभार जताया। लखविंदर सिंह ने संचालन किया। वहां शाखा प्रबंधक शोभना पाल, गन्ना समिति के अध्यक्ष भगवंत सिंह खालसा, पूर्व अध्यक्ष इकबाल सिंह ढिल्लो, भाकियू जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह, भाकियू चढूनी ब्लॉक अध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर, कंचनपुरी समिति के अध्यक्ष जसविंदर सिंह पप्पू आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *